छत्तीसगढ़

प्राइवेट स्कूलों में लागू रहेगा ड्रेस कोड, एसोसिएशन ने निरस्त किया आदेश, बताई ये वजह…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार 15 फरवरी को एक निर्देश जारी किया था जिसके अनुसार, प्रदेश के स्कूलों में अब स्कूल ड्रेस की बाध्यता को समाप्त कर दी जाएगी।
विद्यार्थी नार्मल ड्रेस में स्कूल जा सकेंगे और शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस निर्देश को जारी करने के पीछे एसोसिएशन का मकसद था कि कोरोना काल में कुछ दिन के लिए पालकों को स्कूल ड्रेस ना खरीदना पड़े।
READ MORE: हाईकोर्ट व निचली अदालतों में आज से फिजिकल सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की अधिसूचना
एसोसिएशन के इस निर्देश से पालकों ने राहत की सांस ली, लेकिन देर रात एसोसिएशन ने अपने इस निर्देश को वापस ले लिया है। निर्देश वापस लेने के पीछे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है कि पालक इस निर्देश के बाद भ्रमित हो रहे थे। आने वाले दिनों में समस्या होती, इसलिए सर्वसम्मति से इस निर्देश को वापस लिया जा रहा है।
पूर्व के नियम रहेंगे लागू
प्रदेश के निजी स्कूलों में अब पूर्व के नियम लागू रहेंगे। किसी भी तरह के नियम मे बदलावा होगा, तो एसोसिएशन इसके लिए अलग से निर्देश जारी करेगा।
READ MORE: Bappi Lahri Passes Away: मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इस मामले में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि स्कूल बीते दो वर्ष से बंद है। जिन पालकङ्क्ष की स्थित खराब है, उनको देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया था। निर्देश निकलने के बाद कई लोग भ्रम फैला रहे थे। भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए निर्देश को वापस लिया गया है।

Related Articles

Back to top button