मनोरंजन

बॉलीवुड नहीं, साउथ की फिल्म से वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा! एसएस राजामौली से मिलाया हाथ

नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार साल 2019 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘स्काई इस पिंक’ में नजर आई थीं. उसके बाद से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड का रुख कर लिया. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ को प्रियंका की कमबैक फिल्म बताया जा रहा था, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका एसएस राजामौली की फिल्म से वापसी कर सकती हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली ने प्रियंका चोपड़ा को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्ट किया है. इस फिल्म में वो महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं. अभी तक अनटाइटल इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

6 महीने से चल रही था बात
पिंकविला के एक सूत्र ने कहा, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है. अगले साल से इसकी शूटिंग स्टार्ट हो जाएगी. एसएस राजामौली एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हों. इस रोल के लिए प्रियंका से बेहतर कौन हो सकता था’. सूत्र के मुताबिक डायरेक्टर ने पिछले 6 महीने में प्रियंका से कई बार मुलाकात की और दोनों ने साथ काम करने का फैसला किया.

priyanka chopra

एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली जैसे मंझे हुए निर्देशक के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं. महेश बाबू के साथ काम करना एक्ट्रेस के लिए एक नया एडवेंचर है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू के साथ धांसू एक्शन करते नजर आने वाली हैं. यह एक बहुत ही अच्छे से लिखा गया किरदार है, और प्रियंका ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है’.

फिल्म की शूटिंग 2026 के अंत तक चलेगी और 2027 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. राजामौली ने पिछले साल डिज्नी और सोनी से बातचीत की है ताकि इस फिल्म के लिए एक वैश्विक स्टूडियो के साथ सहयोग किया जा सके. महेश बाबू की यह फिल्म भारत, अमेरिका और अफ्रीका में शूट की जाएगी.

Related Articles

Back to top button