रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।यहां राज्य सरकार द्वारा आईएएस चंदन त्रिपाठी को चिराग का प्रोजेक्टर डारेक्टर अपाइंट किया गया है।
बता दें कि चंदन अब तक चिराग का चीफ आपरेटिंग आफिसर थीं। अब उन्हें इस पद से मुक्त कर उनका प्रमोशन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चंदन के पास डायरेक्टर वेटनरी, एडिशनल सीईओ एनआरडीए की भी जिम्मेदारी है। ये दोनों पद यथावत रहेंगे। चिराग वर्ल्ड बैंक की परियोजना है।
छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों में इसके कार्य गति पर हैं। छह साल के इस प्रोजेक्ट के लिए 1735 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं, कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यह राशि और बढ़ जाएगी। इसका मतलब चंदन त्रिपाठी का कद बढ़ गया है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर यानि चिराग का छत्तीसगढ़ में सर्वेसर्वा। वे निर्धारित करेंगी कि 1735 करोड़ रुपयों को कहां और कैसे खर्च करना है।
Back to top button