गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

लॉकडाउन के कारण अटका शिक्षकों का प्रमोशन, लिस्ट में 300 से भी अधिक नाम

रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने विभाग में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षकों को प्रमोशन देने का निर्णय लिया था। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर रायपुर संभाग के शिक्षकों की प्रारंभिक प्रमोशन सूची बनाई गई है। लॉकडाउन की वजह से विभागीय कार्यवाही में लेटलतीफी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो जिन शिक्षकों का नाम लिस्ट में थे, वे पिछले 10 वर्षों से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। अधिकारी लॉकडाउन खुलने के बाद प्रमोशन लिस्ट की प्रक्रिया को पूरा करने और सार्वजनिक करने की बात कह रहे हैं।
300 से ज्यादा पदों पर होना है प्रमोशन
रायपुर में लगभग 300 से ज्यादा पदों पर प्रमोशन देने की तैयारी है। प्रारंभिक तौर पर लिस्ट अपडेट कर दी गई है। इस लिस्ट के अलावा जिला स्तर पर बाबूओं व शिक्षकों को प्रमोशन देना है। जो शिक्षक प्रमोशन पाने की लिस्ट में शेष है, उनसे दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है।
READ MORE : पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद भी कैसे CM बन सकती हैं ममता, जाने कानून…

वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन
वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रारंभिक लिस्ट तैयार की गई है। सूची का प्रकाशन करके दावा-आपत्ति लिया जाएगा। लॉकडाउन के बाद सूची प्रकाशन की प्रक्रिया की जाएगी। जिन पदों पर प्रमोशन होगा, वे प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक व वर्ग तीन के पद हैं।

अप्रैल माह में विभागीय प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लेटलतीफी हुई है। लॉकडाउन खुलने के बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी और विभाग में लंबे अर्से से प्रमोशन का इंतजार कर रहे जिम्मेदारों को उनका हक दिया जाएगा।
– अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर।
READ MORE : राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स से 85 किलो सोना व 22 किलो चांदी बरामद, रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button