गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारतसियासत

पुडुचेरी: कांग्रेस को 22 फरवरी को कराना होगा फ्लोर टेस्ट

पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस को 22 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराना होगा। विपक्षी दलों का दावा है कि पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार ने एक विधायक के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया है। ऐसे में अब फ्लोर टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस सरकार के पास बहुमत है या नहीं।

बता दें कि मंगलवार को जॉन कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और पिछले महीने से अब तक वह चौथे विधायक हैं जिन्होंने त्यागपत्र दिया है। इसके बाद प्रदेश के 33 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन के सीटों की संख्या कम होकर 14 हो गयी है।

वहीं विपक्षी दलों ने इस संबध में उप राज्यपाल कार्यालय से शिकायत की थी और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। अब उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को 22 फरवरी को शाम पांच तक अपना बहुमत साबित करने को कहा है।
बता दें कि सौंदर्यराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सौंदर्यराजन ने किरण बेदी की जगह ली है। बेदी को 16 फरवरी को उपराज्यपाल की पद से हटा दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button