भारत
Pulwama Attack 3rd Anniversary: पुलवामा आतंकी हमले की बरसी आज, शहीद हुए थे 40 जवान, 12 दिन बाद भारत ने एयर स्ट्राइक कर लिया था बदला
Pulwama Attack 3rd Anniversary: 14 फरवरी 2019… इस तारीख को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता, यह वही दिन था जब जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तेजी से आगे बढ़ रहे CRPF जवानों के काफिले पर फिदायीन आतंकी हमला हुआ था और भारत ने 40 वीर जवानों को खो दिया था। भारत के इतिहास में ये दिन एक काला दिन बनकर रह गया।
पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले कायर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा इलाके में हुए हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को इस ‘नापाक हरकत’ के लिए सिर्फ 12 दिनों के भीतर सबक सिखाया। 26 फरवरी को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को ढेर कर दिया था। पुलवामा हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कोहराम मच गया था।
