खेलबिग ब्रेकिंग

ये दिग्गज बल्लेबाज होगा भारतीय टीम का नया कोच, वर्ल्ड कप के बाद होगी रवि शास्त्री की छुट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश खत्म हो गई है। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेडकोच नियुक्त कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी है।
सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने द्रविड़ की नियुक्ति की है। टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के साथ द्रविड़ अपना कार्यकाल शुरु करेंगे।

वह 2023 तक मुख्य कोच के रूप अपना पद संभालेंगे। राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।
टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल इस महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। इस टूर्नामेंट के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। टी 20 विश्व कप के बाद, विराट कोहली भी टी-20 टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे।

Related Articles

Back to top button