छत्तीसगढ़

अब राहुल को बचाने रोबोट से ली जाएगी मदद, गुजरात के इंजीनियर महेश आहिर संभालेंगे कमान…

जांजगीर। बुधवार शाम को ग्राम पिहरीद में राहुल साहू नाम का 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा था जिसे बचाने की कोशिश एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। इस मामले में नई पहल करते हुए गुजरात के रोबोटिक इंजीनियर की मदद लेने की सोची है राहुल को बाहर निकाला जाएगा।
हालांकि अभी भी इस मामले में कई परेशानियां सामने आ रही है। कहा जा रहा हैं कि राहुल को बचाने की कोशिश के तहत बोरवेल से थोड़ी दूर पर 60 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है साथ ही 5 फीट की सुरंग भी बनाई गई है। राहुल को बाहर सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अब रोबोटिक्स इंजीनियर महेश को भी में बुला लिया गया है।
READ MORE: Video वायरल करने पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, जानिए कौन सा वीडियो किया था वायरल…
कौन सी दिक्कत है आ रही है सामने
बताया जा रहा है कि बोरवेल की पास की खुदाई के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई है और साथ ही रॉक ब्रेकर जैसी मशीनों से भी मदद ली जा रही है राहुल को किसी भी मशीनों से कोई नुकसान ना हो इसीलिए सारे सुरंग मैनुअल तरीके से बनाए जायेंगे।
क्या है पूरा मामला
मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद में बुधवार की शाम करीब चार बजे 10 साल का बालक खेलते समय अपनी ही बाड़ी के बोर में गिर गया। उसे निकालने के लिए पुलिस—प्रशासन की टीम देर रात तक जुटी हुई है। वहीं एनडीआरएफ ओडिशा की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी है।
ग्राम पीहरीद निवासी रामकुमार उर्फ लालाराम साहू का पुत्र राहुल साहू (10)मानसिक रूप से कमजोर है। शुक्रवार को वह शाम चार बजे घर की बाड़ी में खेलने गया और बोर में गिर गया। घर के लोगाें ने जब उसकी खोजबीन की तो बोर से उसकी आवाज आई। तब पता चला कि वह बोर में गिर गया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।

Related Articles

Back to top button