रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज यानी 3 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए हैं। यदि आप आज साइंस कालेज या रिंग रोड-1 जा रहे तो संभलकर जाएं।
साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, इनमें वीवीआईपी, वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग रूट की व्यवस्था की गई है।
राहुल की सभा के दौरान साइंस कॉलेज तक की जीई रोड में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। राहुल गांधी जिस मार्ग से गुजरेंगे, उसमें करीब 20 मिनट के लिए आम ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा।
इस रूट से पहुंचें कार्यक्रम स्थल
बलौदाबाजार, महासमुंद-सरायपाली, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन रिंग रोड नंबर एक होते हुए टाटीबंध चौक से होकर महोबाबाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट पहुंचेगी। फिर यहां से बसडिपो और एनसीसी ग्राउंड में वाहन खड़ी करेंगे।
दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से आने वाले वाहन चालकों को यूनिवर्सिटी गेट के सामने बस डिपो और एनसीसी ग्राउंड पार्र्किंग स्थल पहुंचेंगे। रायपुर से शामिल होने वाले आश्रम तिराहा से होते हुए एनआईटी पार्र्किंग स्थल और आयुर्वेदिक कॉलेज के पार्र्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी कर आगे बढ़ेंगे। इसी तरह शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया वालों को साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित गोरे हॉस्टल पार्र्किंग में वाहन खड़ी करके आगे बढ़ेंगे।
वीआईपी के लिए रूट
इसी तरह वीआईपी और वीवीआईपी वाहन रिंग रोड नंबर-1 से होते हुए रायपुरा चौक और ओवरब्रिज से यूटर्न होकर गोलचौक रोहणीपुरम चौक से होते हुए साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करेगा।
चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती
वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हर चौक-चौराहे में ट्रैफिक पुलिस बल तैनात है। कुल 500 ट्रैफिक जवानों की ड्यटी इसमें लगाई है। एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक वीआईपी रूट पर पुलिस जवान तैनात हैं।
Back to top button