कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले हैं। वहां राहुल शाम को होने वाली विशेष आरती में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी गुरुवार की दोपहर को जम्मू पहुंचेंगे। फिर वहां से राहुल कटरा के लिए रवाना होंगे और कटरा से पैदल चल कर वे वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे। उन्होंने बताया कि शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में वे भाग लेने वाले हैं। इसके बाद वे वहीं स्थित ‘भवन’ में रात्रि के समय विश्राम करेंगे।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राहुल गांधी का गुरुवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वैष्णो देवी से लौटने के बाद वह जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर का भी दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने शक्तिपीठ क्षीर भवानी मंदिर में दर्शन किए थे। बता दें कि राज्य में 2 साल पहले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान और 35ए खत्म होने के बाद यह राहुल दूसरी बार जम्मू-कश्मीर आए हैं। इससे पहले राहुल 9-10 अगस्त को आए थे। इस दौरान राहुल ने कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था।
लद्दाख का भी दौरा
मीर ने कहा- ‘हम राहुल गांधी से पिछले तीन साल से कह रहे हैं। वह भी आना चाहते थे, किंतु राजनीतिक स्थिति की वजह से वह नहीं आ सके। लेकिन अब जब स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है तो उन्होंने पिछले महीने ही श्रीनगर का दौरा किया और अब आज, कल यानी 9, 10 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे। किंतु सबसे पहले वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।’
आगे उन्होंने कहा कि ‘कई नेता मंदिर दर्शन करने के लिए जाते हैं, किन्तु वे सभी हेलिकॉप्टर और घोड़ों का उपयोग करते हैं। लेकिन राहुल गांधी ने अपना मन बना लिया है कि वह कटरा से मंदिर तक पैदल चलेंगे, पूजा करेंगे और आरती में भाग लेंगे। इसके बाद अगले दिन वे फिर से पैदल ही नीचे आएंगे। माता वैष्णो देवी में उनकी बहुत विशेष आस्था है, इस वजह से हमने उनकी यात्रा के पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है।’ मीर ने कहा, ‘हमने कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को कटरा से जम्मू जाते वक्त राहुल गांधी के स्वागत के लिए छोटे कार्यक्रम आयोजित करने से बिल्कुल नहीं रोका है। इसके अतिरिक्त जम्मू में पार्टी के कार्यक्रम के बाद गांधी कुछ स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ भी चर्च भी करेंगे।’
मीर ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू के इस छोटे से दौरे के बाद अब लद्दाख भी जाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ उन्होंने स्थिति ठीक होने के बाद सभी जिलों का दौरा करने और जनता की समस्याओं को सामने लाने की कोशिश करने की भी योजना बनाई है।’
Back to top button