छत्तीसगढ़

राहुल गांधी चले घर, सीएम बघेल एवं मंत्री गणों से लिया विदा, फिर दिल्ली के लिए हुए रवाना… 

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज यानी 3 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए।
यहां छत्तीसगढ़ की अपनी ऐतिहासिक एक दिवसीय यात्रा के दौरान सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मौजूद मंत्री गणों से विदा लिया। इसके बाद वे माना विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
READ MORE: राहुल गांधी को भाजपाईयों ने दिखाया काला झंडा, पुलिस के साथ हुई झूमझटकी तो फट गई शर्ट, किसानों ने किया पैदल मार्च
जानकारी के लिए बता दें कि आज राहुल गांधी ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखी।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button