भारतसियासत

स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी ने कसा तंज, पूछा- अब तो वैक्सीन की कमी नहीं होगी ना?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर अपने आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं। देश में कोरोना की स्थिति और मौजूदा हालातों पर राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन हो या फिर स्वास्थ्य व्यवस्था, राहुल गांधी ट्वीट के जरिए अपने सवाल उठा रहे हैं। वहीं फिर एक बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की जगह बनाए गए नए मंत्री मनसुख मंडाविया से सवाल किया है।
READ MORE: Corona update: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 43,393 नए COVID-19 केस, 911 ने गंवाई जान
उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।’’ भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। वहीं अब इस पर नजर होगी कि नए स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई महीनों से मोदी सरकार को उसकी कार्यशैली और वैक्सीन नीति पर घेर रहे हैं। यहां तक की वो केंद्र की टीकाकरण नीति के कटु आलोचक हैं।
READ MORE: Good News: ‘कोवाक्सिन’ को जल्द मिल सकती है WHO से मंजूरी, मुख्‍य वैज्ञानिक ने कही ये बात
दरअसल, मनसुख मंडाविया को बुधवार को मोदी कैबिनेट में किए गए विस्तार के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस बीच देश में लगातार वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया जा रहा है। वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के आसमान छूती कीमतों पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीजल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button