रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी के आगमन से पहले पूरी राजधानी राहुल गांधी के रंग में रंग चुकी है। जहां तहां बैनर, पोस्टर, होर्डिंग सज गए हैं।
एयरपोर्ट से लेकर स्ट्रीट लाइट के खंभे मंत्रियों व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आदमकद पोस्टरों से पटे हुए हैं। सफाई भी हर जगह ऐसी कि पूरा शहर चमचमाने लगा है। राजधानी के रोड की सभी दीवारें चमका दी हैं। पार्कों को सजा दिया है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राहुल गांधी 3 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे करीब साढ़े तीन घंटे का समय साइंस कॉलेज मैदान में बिताएंगे। इस दौरान राहुल राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे।
टीएस बाबा के पोस्टर हटाए गए
राहुल गांधी के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर चुन-चुन कर उतरवा दिए गए। रायपुर नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अपनी ही पार्टी की सरकार में एक मंत्री का बैनर उतारने की चर्चा खूब हो रही है। हालांकि मामला तूल पकड़ने पर आज सुबह फिर से टीएस सिंह देव के पोस्टर लगा दिए गए।