दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस ने शहर के हुक्काबारों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। दुर्ग पुलिस की टीम ने आज दुर्ग-भिलाई के 18 कैफे में दबिश दी। इस दौरान हुक्काबारों के संचालकों के खिलाफ कोट्पा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, इन हुक्का कैफे को सील कर दिया गया है।
कल रायपुर पुलिस की अलग अलग टीम ने तेलीबांधा, माना, विधानसभा, सिविल लाइन आदी इलाकों में संचालित हुक्काबार, कैफे और रेस्टोरेंट में जांच की।
इस दौरान मरीन ड्राइव के हाफ ऐण्ड हाफ कैफे, व्हाईट अर्थ, वीआईपी रोड स्थित मिनिस्ट्री कैफे, खमहारडीह के एसडी कैफे में दबिश दी। यहां हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने हुक्कापॉट, बड़ी मात्रा में पाइप जब्त किया है। चार लोगों के खिलाफ कोटपा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साथ ही हुक्काबार पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
Back to top button