भारत
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज पूरे देश में किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’, 6 घंटों तक ट्रेनों को रोकने का एलान
Rail Roko Andolan Today: आज संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देश भर में ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा। संयुक्त किसान मोर्च ने देशभर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
किसान नेताओं ने कहा कि 6 घंटे तक चलने वाले इस आंदोलन को लेकर साफ कर दिया गया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होगा, इसमें रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के शहीदों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में कई मार्गों पर शहीद कलश यात्राएं निकाली जा रही है।
Violent acts took place at Lakhimpur cannot be forgotten
A 6 hour railway blockade to be observed today against ‘NO ACTION’ being taken against the accused
Farmers frm various districts will be partaking#आज_रेल_बंद_है pic.twitter.com/efdG9NN65L— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) October 18, 2021