भारत

होली से पहले रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली| कोरोना संक्रमन के बढ़ते कहर को देखते हुये रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है,यह खबर उन यात्रियों के लिए बेहद जरूरी है जो होली के त्योहार पर घर की ओर रुख करने वाले है|

बता दे होली से पहले अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कहीं का टिकट बुक करा रखा है तो आप एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें|इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है तो एक बार सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें, जिससे आपको परेशान न होना पड़े.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है|पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने यह जानकारी दी है|

रद्द कि गयी ट्रेने 

 

> ट्रेन नंबर 09116/09115 को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
>> ट्रेन नंबर 02974 को 20 मार्च को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

> 20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

> 23 और 24 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी

(नोट: यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की मौजूदा स्थिति देखें लेवें)

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button