छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई झमाझम बारिश, अब इन जगहों पर भी गरज चमक की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों यानी अप्रैल में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में मौसम बिगड़ने जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सरगुजा और उनसे लगे हुए कुछ जिलों में एक-दो जगहों पर गरज चमक और बहुत ज्यादा मौसम खराब रहने की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि यहां रात आठ बजे तक गरज-चमक के साथ अंधड़ और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इस संबंध में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस अलर्ट के बाद शाम 7 बजे से बिलासपुर में तेज बारिश होने लग गई।
READ MORE: छत्‍तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली, समझिए बिल का पूरा गणित, आप पर कितना बढ़ेगा बोझ…
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक शाम 4 बजे से रात तक पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और उनसे लगे हुए जिलों के कुछ एक-दो जगहों पर अंधड़ उठने की संभावना है।
बताया गया कि इन जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बिलासपुर जिले में शाम 7 बजे से ही तेज हवाएं चलने लगी। धीरे से बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर तेज बौछारें पड़ने लगीं। लगभग आधे घंटे की झमाझम के बाद बारिश बंद हुई। बताया जा रहा है कि अभी भी इस क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। वहीं रात तक फिर से बौछारें पड़ने की संभावना है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा… 
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी प्रदेश का मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं, राज्य में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में किसी भी प्रकार का कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button