रायपुर| रायपुर के भनपुरी इलाके की एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी के अंदर का करीब 1 हजार स्कवायर फीट में रखा कच्चा माल जल उठा। आग इतनी भयावह है कि रायपुर से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहले मौके पर पहुंची।
Read More: क्राइम: पति ने पत्नी की बनाई फर्जी आईडी, अश्लील फोटो की पोस्ट, महिला को आते हैं गंदे कॉल…
वहीँ स्थिति नहीं संभली तो दुर्ग जिले से भी फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मदद करने पहुंची। अब रायपुर के एयरपोर्ट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी जा रही हैं। खमतराई पुलिस के मुताबिक इस वक्त मौके पर 10 गाड़ियां मौजूद हैं।
Read More: International Tea Day 2021: भाड़ में जाए दुनियादारी…सबसे प्यारी चाय हमारी, चाय प्रेमियों के लिए क्यों ख़ास है ये दिन
फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।फायर फाइटर टीम के लोग पानी की तेज बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में भी ‘ब्लैक फंगस’ को घोषित किया जा सकता है महामारी, 100 के पार पहुँचा संक्रमित मरीजों का अकड़ा