छत्तीसगढ़

ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी,119 नाबालिक बच्चों ने मंगवाया हैं चाकू…. अब तक 318 नग धारदार चाकुओं को किया गया जमा

रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराधों व चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी है।

बता दें, पिछले कुछ दिनांे पूर्व धारदार हथियार से हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है।जिससे चाकूबाजी की घटनाआंे को रोका जा सके।

रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर में निवासरत 502 लोगो एवं सरहदी जिलो में निवासरत 282 लोगो द्वारा वर्ष – 2020 में माह जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आॅन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने – अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है।

अब तक की तस्दीकी अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से लगभग 300 नग चाकू जमा/जप्त कराये/किये गये है। जिसमें 11 पुराने अपराधी भी शामिल है तथा सभी 11 पुराने अपराधियों/संदिग्धों से 11 नग चाकू जप्त किया जाकर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

119 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाये गये है उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है। शत प्रतिशत चाकू मंगाये जाने वालों के परिजनों को उनके लड़कों द्वारा धारदार चाकू मंगाये जाने की जानकारी नहीं है।

रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है तथा परिजनों ने उनके लड़कों द्वारा किसी भी बड़ी घटनाओं में शामिल होने के पूर्व रोक लेने तथा रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है।

चाकू जमा कराये जाने पर किसी भी व्यक्तियों द्वारा आपत्ति नहीं जतायी गयी है तथा पुलिस का सहयोग करते सहर्ष चाकू जमा किये जा रहे है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है।

रायपुर पुलिस द्वारा सरहदी जिलो को आॅनलाईन धारदार चाकू मंगाये जाने वालो की लिस्ट आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार के माध्यम से प्रेषित की जा रही है।

रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें। रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button