रायपुर। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दशहरा में एक दिन तथा दीपावली में 3 दिन वैक्सीनेशन बंद करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे देश में दशहरा एवं दीपावली धूमधाम के साथ मनाई जाती है।
त्यौहार के दिन टीकाकरण दल में शामिल कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से सत्र के संचालन में कठिनाई उत्पन्न होगी, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को कोई दिक्कत न हो इसलिए दशहरा, लक्ष्मी पूजा (दीपावली), गोवर्धन पूजा और भाईदूज एवं मातर त्यौहार के दिन टीकाकरण बंद रहेगा।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल का कहना है कि अभनपुर, आरंग, धरसींवा, तिल्दा के खंड चिकित्सा अधिकारी तथा रायपुर व बीरगांव के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को आदेश जारी किया गया है।
Back to top button