जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच बीते शनिवार को मीडिया से चर्चा में रघु शर्मा ने खुद ही मंत्री पद छोड़ने के संकेत दे दिए। डॉ. शर्मा ने कहा कि ‘मेरे लिए मंत्री बना रहना जरूरी नहीं है। मेरे लिए संगठन जरूरी है और मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है’।
उनके इस बयान के बाद जल्द ही उनके मंत्री पद छोड़ने की चर्चा है। बता दें डॉ शर्मा को कांग्रेस ने गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके बाद रघु शर्मा को गुजरात का प्रभार मिलने के बाद उनके गहलोत सरकार की कैबिनेट में बने रहने पर संशय जताया जा रहा है।
रघु शर्मा गुजरात रवाना होने से पहले जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी आलाकमान जो आदेश देगा, उस आदेश का पालन करूंगा। हम पार्टी में काम करने के लिए आए हैं। रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है, लेकिन अभी एआईसीसी में उनकी भूमिका तय नहीं की गई है।
हालांकि उन्हें गुजरात जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रभारी बनाए जाने से माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया जा सकता है। राष्ट्रीय कांग्रेस में अभी राजस्थान के कई नेताओं के पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं।
गुजरात में कांग्रेस की सरकार बन रही
रघु शर्मा ने कहा कि मैं गरीब घर में पैदा हुआ व्यक्ति हूं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने मेरे ऊपर भरोसा जताकर बड़ा काम किया है। जिस तरह के हालात गुजरात में बने हुए हैं, इस बार कांग्रेस की सरकार वहां बन जाएगी। BJP के पास यह फीडबैक था कि उनकी सरकार नहीं बन रही है। इसलिए उन्होंने पूरी की पूरी सरकार बदल दी। धन बल के आधार पर कांग्रेस के विधायकों को वहां ख़रीदा गया है उसे जनता ने भी देखा है।
Back to top button