रायपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य को काला झंडा दिखाने के विवाद में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पुलिस के बीच हुई झड़प हो गई। अब यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। आज दोपहर 12 बजे के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता विधानसभा थाने में एकत्रित हुए।
पूर्व मंत्री ने यह आरोप लगाया है कि काला झंडा दिखाने के दौरान टीआई और पुलिस टीम ने कांग्रेसियों को रोकने के बजाय उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया और उनसे मारपीट का प्रयास किया। जब वे इस घटना का विरोध करने उतरे तो पुलिस ने उन्हें बंधक बना लिया और विधानसभा थाना ले जाकर उनके साथ मारपीट की।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है नेताओं के साथ मारपीट के कोई प्रमाण नहीं है। आरोप लगाए जाने पर आवेदन लिया गया है जिस पर आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन के समय नेताओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। यहां तक की उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की। इस कारणवश उन्हें थाना रवाना किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई ज्यादती का विरोध किया जाएगा।