मुंबई (वीएनएस)। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्री’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। वहीं हाल ही में इस बायोपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का टाइटल और रिलीज डेट दोनों ही बदले जा चुके हैं। हाल ही में राजकुमार राव ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपनी इस बायोपिक के नए नाम और रिलीज डेट का एलान किया है।