आस्थागुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन पर भाई-बहन रखे इन बातों का विशेष ध्यान, न करें ये काम, माना जाता है अशुभ…

Rakshabandhan 2021: भाई बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 22 अगस्त दिन रविवार को है। जिसका इंतजार हर बहन और भाई को होता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके सुखद एवं दीर्घ जीवन की कामना करती हैं। भाई भी जीवन पर बहन के हर सुख और दुख में शामिल होने त​था उनकी सुरक्षा का वचन देता हैं। रक्षाबंधन के दिन राखी शुभ मुहूर्त में बांधी जाती है। इससे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिनका विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 READ MORE: Raksha bandhan 2021: इस बार का रक्षाबंधन पर्व है खास, 474 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानिए कब है शुभ मुहूर्त
the guptchar
the guptchar
 रक्षाबंधन के दिन भद्रा और राहुकाल में कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए। इन दोनों ही समय को अशुभ माना जाता है। भद्रा और राहुकाल में किए गए कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती है। हालांकि इस वर्ष रक्षाबंधन भद्रा से मुक्त हैं, हालांकि इस दिन राहुकाल का ध्यान रखें।
  1. रक्षाबंधन के अवसर पर आपको काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए। काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसका प्रयोग न करें तो अच्छा है। 
  2. भाई को राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका मुख दक्षिण दिशा में न हो। राखी बंधवाते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख होना ठीक रहता है।
  3. भाई और बहन रक्षाबंधन के अवसर पर एक दूसरे को रूमाल और तौलिया उपहार में न दें। यह शुभ नहीं होता है।
  4. बहनों को धारदार या नुकीली चीजें उपहार में न दें। इस दिन दर्पण और फोटो फ्रेम जैसे गिफ्ट भी देने से बचें।
  5. भाई को तिलक के समय अक्षत् लगाने के लिए खड़े चावल का प्रयोग करें, टूटे चावल का नहीं। अक्षत् का अर्थ ही होता है जिसकी कोई क्षति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button