गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारत

कोरोना काल में अस्पताल कर्मचारियों का नया धंधा शुरू! दो हजार में शव को कंधा, एक हजार में मुंह दिखाई… 50 हजार हर रोज की कमाई

कानपूर| कोरोना महामारी से कोई भी देश अछुता नही रहा| बात करें भारत की तो यहाँ लगातार संक्रमितों के आकड़ों में इजाफा हो रहा हैं| राहत की बात ये हैं की यहाँ टीकाकरण चरम पर हैं हालाँकि टीकाकरण की गति और तेज करने की जरुरत हैं|

Read More: यहां Sex वर्कर्स लोगों का कर रहीं Corona टेस्ट, वेश्यालय में बना Covid सेंटर, Call Girl’s बनी कारोना वॉरियर्स

कोरोना महामारी के दौर में कानपूर के हैलट अस्पताल के कर्मचारियों ने भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। दरअसल हैलट के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसे कंधा देने और आखिरी बार मुंह दिखाने तक के रेट तय कर रखें हैं।

Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना वैक्सीन की माँग, अब विदेशों से मंगाई जा सकती है वैक्सीन

वाकही लोग सही कहते हैं ‘भारत फूल जुगाडू देश हैं’| आपदा में अवसर तलाशने वाले ये कर्मचारी चार कंधे देने के लिए दो हजार रुपये और मुंह दिखाई के एक हजार रुपये वसूल रहे हैं।

Read More: ओलावृष्टि से रवि की पक्की फसल बर्बाद , किसानों ने कि मुआवजे की माँग

बता दें की ये कर्मचारी बाकायदा मोल भाव करते हैं। एक एंबुलेंस में कई शव जाने की दशा में शव ऊपर रखने का अलग से पैसा है, शव को उठाने के लिए मोल भाव का दृश्य हैलट की कोविड मोर्चरी में देखा जा सकता है। शव को मोर्चरी से एंबुलेंस तक पहुंचाने के नाम पर 500 रुपये प्रति कर्मचारी की दर से मांग की जाती है।

Read More: Breaking: इस जिले में 13, 14 और 15 को Total Lockdown, दूध और सब्जी भी नहीं मिलेगी, बिना कारण घूमते मिले, तो जुर्माना 10 हजार

अस्पताल के कर्मचारी प्रतिदिन कमा रहें हैं 30 से 40 हजार

यहाँ कोरोना नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं| जिसने कर्मचारियों की जेब गर्म कर दी, उसे शव पर फूल माला चढ़ाने व शव को छूने की अनुमति मिल जाती है।सूत्रों की माने तो इस तरह से हैलट अस्पताल के चार-पांच कर्मचारी प्रतिदिन 30 से 40 हजार रुपये कमा रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़: बिजली विभाग की लपरवाही से हो रही बेजुबान जानवरों की मौत

ऐसा ही एक मामला 10 मई का भी हैं| 10 मई की सुबह शव को अंतिम संस्कार के लिए भैरो घाट भेजा जाना था। परिजनों ने शव के अंतिम दर्शन कराने की गुहार लगाई। एक कर्मचारी ने दया भाव से कहा, परेशान न हों सब करा देंगे। चार कंधे भी देंगे। मगर कुछ खर्च कर देेना।

Read More: टाईगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले 16 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

शव उठाने वाले लड़कों को पैसा बहुत कम मिलता है। इस पर राम बाबू के एक रिश्तेदार ने पूछा कितना देना होगा। बताया गया कि कंधा देने वालों को 500-500 रुपये और मुंह दिखाने वाले को एक हजार रुपये देने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button