खेल

Ranji Trophy : 41 बार चैंपियन रहे मुंबई की टीम को हराकर मध्यप्रदेश ने हासिल की रणजी ट्रॉफी

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी की रेस में मध्यप्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश के लिए यह पहला मौका है जब उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती है। कोच चरदाकांत ने 23 साल पहले भी इस रेस में हिस्सा लिया था पर जीत उन्हें आज हासिल हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम की जीत पर उन्हें बधाई दी है।

राज्य की क्रिकेट टीम की जीत पर मुख्यमंत्री ने कहा, “रणजी फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!”

मध्य प्रदेश ने लगभग 41 बार चैंपियन मुंबई को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। रणजी ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी में खेला गया मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मुंबई ने सरफराज खान के शतक और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 347 रन बनाए.

पहली पारी में मध्य प्रदेश ने बनाए थे 536 रन
इसके बाद मध्य प्रदेश ने यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार के शतक की बदौलत पहली पारी में 536 रन बनाए. दूसरी पारी में मुंबई की टीम 269 रन पर सिमट गई. इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पहली बार की रणजी चैंपियन ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Found Corona positive : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, अब ये कर सकते हैं कप्तानी…  

Related Articles

Back to top button