छत्तीसगढ़

Weather Alert in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Alert in Chhattisgarh : रायपुर।भारत में मानसून की दस्तक हो गई है, इसके साथ ही ​बारिश भी शुरू हो गई है। अभी हल्की बारिश के बाद भी उमस का दौर लगातार जारी है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

छत्तीसगढ़ में मानसून का तेजी से प्रसार हो रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. मानसून के एक्टिव होने से कई जिलों के तापमान में नमी देखने को मिली है. हालांकि अब भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल ज्यादात्तर जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है.

जानिए कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून की बेरुखी की वजह से औसत से कम बारिश हुई है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 24 जून तक रिकार्ड की गई बारिश के मुताबिक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 181.1 मिमी दर्ज की गई. जबकि सरगुजा जिले में सबसे कम 47.8 मिमी दर्ज की गई है. वहीं सूरजपुर में 58.8 मिमी, बलरामपुर में 52.1 मिमी, जशपुर में 49.7 मिमी, कोरिया में 68.8 मिमी, रायपुर में 57.4 मिमी, बलौदाबाजार में 100.0 मिमी, गरियाबंद में 90.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में मानसून के आने से बिलासुपर, मुंगेली, कबीरधाम और राजगढ़ के आस-पास अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका एक्टिव हो गया है. जिसके चलते पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें- Unique Reading Zone: छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा प्रदेश का पहला ऑक्सीरिडिंग जोन, जानिए क्यों है यह खास…

Related Articles

Back to top button