लता मंगेशकर का गाना गाकर रातोंरात फेमस हुई रानू मंडल का जीवन प्रसिद्धि पाने के बाद अब पहले जैसा नहीं रहा। अपनी आवाज के कारण इंटरनेट सेंसेशन बनने वालीं रानू ने जो भी पहना और गाया सब कुछ चर्च का विषय बना रहा। पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन से मशहूर हुईं रानू का गाया ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर छा गया और सेंसेशन बन गया। सब तरफ उन्हीं की चर्चा थी और उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही थी।
किंतु रातोंरात फेमस हुई रानू मंडल की किस्मत का सितारा जल्द ही गायब हो गया। बता दें कि नवंबर 2019 में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ तीन गाने रिकॉर्ड किए थे। किंतु बीते दिनों में किसी ने भी उनके बारे में नहीं सुना है।
जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के चलते उनकी हालत बेहद खराब हो गई है। इन दिनों रानू को मुंबई में कोई काम भी नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं।
विवादों में घिरी रानू
रानू मंडल अचानक मिली शोहरत के बाद एक के बाद एक विवादों में घिर गई थी, उन्हें अब नए मौकों की तलाश हैं। बता दें कि लोकप्रिय होने के बाद, रानू अपना पुराना घर छोड़ एक नए घर में शिफ्ट हो गई थीं। किंतु बाद में बताया गया कि उन्होंने इस नए घर को छोड़ दिया और अपने पुराने घर में वापस लौट गई हैं। रानू को बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिल रहा था। इसलिए आर्थिक रूप से उनकी हालत खराब हो गई। ऐसे में वह वापस अपने पुराने घर लौंट गईं।
रानू के बरताव में आया बदलाव
सोशल मीडिया पर रानू की ऐसी हालात पर और उनके बरताव को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। असल में, कहा जा रहा था कि स्टार बनने के बाद रानू मंडल के तेवर काफी बदल गए थे। उन्हें कई बार फैंस और मीडिया के साथ भी बदतमीजी करते देखा गया था। केवल इतना ही नहीं हिमेश के साथ भी रानू की लड़ाई को लेकर खबरें सामने आईं थी। इस कारणवश उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें घंमडी तक कहने लगे थे।
वीडियो वायरल होने से हुई थी फेमस
आपको बता दें कि एक शख्स ने रानू मंडल का पश्चिम बंगाल के राणा घाट के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने ‘एक प्यार का नगमा’ गाते हुए वीडियो बनाया था। उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। जैसे ही वह वीडियो के वायरल हुआ, रानू मंडल रातोंरात स्टार बन गईं। जानकारी के अनुसार, अब जल्द ही रानू मंडल की असल जिंदगी पर बायोग्राफी बनने वाली है। इस फिल्म में वो खुद अपनी आवाज में गाना गाने वाली हैं।
जानिए कब आएगी रानू मंडल की बायोग्राफी
निर्देशक हृषिकेश मंडल का कहना है कि पहले इस फिल्म को बंगाली में शूट करने की योजना बनाई गई थी। किंतु, फिर फिल्म को हिंदी में शूट करने का फैसला लिया गया। निर्देशक ने कहा, “इस फिल्म में रोल के लिए पहले मेरे दिमाग में सुदीप्ता चक्रवर्ती का नाम था। सुदीप्ता बहुत उत्सुक थी किंतु तारीखों की कुछ समस्या की वजह से वह इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं हो पाईं। वैसे इसके लिए मेरे विचार में कई कलाकारों के नाम थे। मगर, सभी ने रानू मंडल का किरदार निभाना बहुत अपमानजनक समझा। वहीं अंत में, इशिका डे रानू मंडल की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गईं।
Back to top button