जानकारी के अनुसार, लोरमी थाना क्षेत्र का नेवासखार निवासी राजेश उइके 4 महीनों से जेल में सजा काट रहा था।
जेल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई यह जांच का विषय है। जैसे ही कैदी के फरार होने का पता चला जेलर समेत पूरा स्टाफ छानबीन कर रहा है।
तलाशी के लिए पिछले तीन घंटो से सघन अभियान चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सोलर फेंसिंग के अभाव के चलते बंदी दीवार फाँदकर भाग निकला। फरारी के इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा प्रहरियों पर कार्रवाई की जा सकती है।