शासन ने गरीब और आर्थिक रूप कमजोर लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लोगों को दिया है जिनमें से एक राशन कार्ड की व्यवस्था है। जिस कार्ड के ही जरिए कई गरीब परिवारों को राशन की सुविधा मिलती है। इस कार्ड के द्वारा राशन का सामान सरकार द्वारा संचालित दुकानों पर ही मिलता है। हर परिवार में कितने व्यक्ति हैं इस हिसाब से लोगों को राशन दिया जाता है। इसके हिसाब से अगर आपके परिवार में कोई छोटा बच्चा भी हैं तो उसका नाम अवश्य अपने राशन कार्ड में जुड़वाएं जो की आपका हक़ है। लेकिन, आए दिनों कई जगह ये शिकायत मिलती रहती है कि सरकारी दुकानों में राशन वितरण करने वाला व्यक्ति लोगों को सही और निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दे रहा है और उसमे मिलावट कर रहा है।
आपको बता दें की अब ऐसे में ग्राहकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योकि अब आप अपने राशन देने वाले डीलर के खिलाफ आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके लिए शासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। तो आइये हम आपको हर राज्य के ट्रोल फ्री नंबर उपलब्ध कराते हैं जिनपर कॉल करने के बाद अपनी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी और आपकी समस्या का हल हो जाएगा।
चण्डीगढ़- 1800–180–2068 दादर नगर हवेली – 1800-233-4004
लक्षद्वीप- 1800-425-3186 पुडुचेरी – 1800-425-1082
कर्नाटक- 1800-425-9339 केरल- 1800-425-1550
तमिलनाडु- 1800-425-5901 तेलंगाना- 1800-4250-0333
त्रिपुरा- 1800-345-3665 उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150
उत्तराखंड- 1800-180-2000, 1800-180-4188 पश्चिम बंगाल- १८००-३४५-५५०५
आप कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत
जानकारी के अनुसार आपके राज्य सरकार द्वारा टोल फ्री नंबरों के अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस शिकायत के लिए आपको नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का पोर्टल चेक करके ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करना होगा सकते हैं और समस्या को हल करा सकते हैं।