रायपुर/दिल्ली। राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। यदि आप भी राशन कार्ड रखते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। राशन कार्ड धारकों को आज से यानी 26 जनवरी से बड़ा फायदा मिलने वाला है। केंद्र और राज्य सरकार (Central Government) की तरफ से आम जनता, गरीबों और जरूरतमंदों को राशन कार्ड पर कई खास सुविधाएं देती हैं। अब से राशन कार्ड रखने वाले लोगों को सस्ते दामों में पेट्रोल की सुविधा मिलेगी। तो चलिए आज आपको बताते हैं किन लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में राशन कार्ड पर विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आज झारखंड सरकार ने राज्य में रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को राशन कार्ड पर सस्ता पेट्रोल देने की घोषणा की है। इस बेहद खास सुविधा की शुरुआत गणतंत्र दिवस के मौके पर की गई है।
झारंखड राज्य में सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार, आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। पहले चरण में इसका फायदा करीब 20 लाख लोगों को मिलेगा।
जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा?
जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा लाल, पीला और हरा राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त जिनके पास झारखंड राज्य निबंधन का दो पहिया वाहन है वही इसका फायदा ले सकते हैं। इस योजना के लाभ के 250 रुपये हर महीने एकमुश्त सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
पेट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत हर एक सदस्य को हर माह 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार हर महीने आपके खाते में 250 रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
बता दें कि पेट्रोल खरीदते समय आपको पंप पर पूरी राशि का पेमेंट करना होगा और महीने के अंत में आपके खाते में 250 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।