रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की तरह ही रायपुर से थोड़ी दूर पर स्थित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन जारी कर दिया है कहा जा रहा है कि यह प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के सभी छात्र एकजुट होकर कर रहे हैं और इनका उद्देश्य अपने आगामी परीक्षा को ऑफलाइन कराने को लेकर है।
विरोध प्रदर्शन का कारण पूछने पर छात्रों का कहना है कि पहले उन्हें ऑनलाइन परीक्षा होने की बात कही गई थी लेकिन फिर अचानक ऑफलाइन परीक्षा कब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिससे सभी छात्रों में आक्रोश का माहौल है चाहते हैं कि उनकी आगामी परीक्षा पिछली परीक्षाओं की तरह ही ऑनलाइन मोड पर की जाए।
ऑफलाइन परीक्षा होने के नोटिफिकेशन आने के बाद से ही सभी छात्र एकजुट होकर इस ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं सभी विश्वविद्यालय के छात्रों को यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है इस मामले में अब तक शिक्षकों की तरफ से कोई बात सामने नहीं आई है। कोविड आने के बाद से अब तक यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ही संचालित की जा रही थी।