छत्तीसगढ़

90 हजार दो मनचाही पोस्टिंग लो! शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए वसूली, ऑडियो वायरल होने के बाद नवनियुक्त शिक्षक हुआ सस्पेंड, जानें पूरा मामला

बिलासपुर संभाग में शिक्षकों की भर्ती के बाद पोस्टिंग के लिए वसूली करने का मामला सामने आया है। पोस्टिंग के लिए नवनियुक्त शिक्षक द्वारा प्रतियोगी से की गई मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पारूल माथुर ने जांच के आदेश दिए हैं। शहर से गले बहतराई स्कूल में पदस्थ शिक्षक नंद कुमार साहू सितंबर 2021 में शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती हुआ था। सितंबर महीने में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग की ओर से 925 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके बाद वर्तमान में टी और ई संवर्ग के 162 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
नवपदस्थ शिक्षक नंद कुमार साहू ने एक प्रतियोगी से मोबाइल पर पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन की बात की। मनचाहे स्कूल में पोस्टिंग के लिए नंदकुमार ने 90 हजार रुपए का भुगतान करने का हवाला दिया। प्रतियोगी से हुई चर्चा की रिकार्डिंग वायरल हो गई। यह खबर संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग आरएस चौहान तक पहुंची। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए नंदकुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पारूल माथुर ने डीएसपी गरिमा उपाध्याय को जांच के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक द्वारा पोस्टिंग के नाम पर लेनदेन का मामला सामने आने और शिक्षा विभाग द्वारा उसे सस्पेंड किए जाने के बाद एसपी पारूल माथुर ने मुझ़े मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक को हिरासत में नहीं लिया गया है।
गरिमा उपाध्याय
डीएसपी, आईयूसीएडब्ल्यू

Related Articles

Back to top button