छत्तीसगढ़

सरगुजा राज परिवार पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, टीएस बोले राहुल के सामने मेरी छवि खराब करने की कोशिश

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अंबिकापुर नगर निगम के एक पार्षद आलोक दुबे ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से की है। उनका आरोप है कि तालाब की जमीन को पाटकर उसका दूसरा उपयोग किया गया है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का कहना है मैं इसे उसी श्रृंखला के बाद देख रहा हूं, जो किसी से कहलाया गया था कि उनको मेरे से जान का खतरा है। ये वही सोच के लोग है, जो राहुल जी के आने से ठीक पहले एक ओर प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से राहुल जी और छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने मेरी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े।
अंबिकापुर के पार्षद आलोक दुबे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के जमाने में राजनीतिक प्रभाव के दम पर सिंहदेव परिवार ने भारत सरकार के साथ हुए मर्जर एग्रीमेंट के दस्तावेजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन अपने नाम करवाई है। 21 एकड़ तालाब में से 7 एकड़ जमीन को पाटकर उसकी बिक्री की गई है। स्कूल के नाम से दर्ज जमीन को बेचा गया है। उन्होंने अपनी शिकायत की कॉपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव को भी भेजी है। हालांकि तालाब के मामले में एनजीटी ने मंत्री के पक्ष में फैसला दिया है। इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि तालाब की जमीन बेचने की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है।
इस मामले में मंत्री सिंहदेव ने कहा, यह एक आरोप है, दुर्भाग्य है कि यह एक प्रजातंत्र का स्वरूप है कि कोई कुछ भी बोल सकता है। यह बात अलग है कि नियम है, कानून है और मानहानि के दावे हो सकते हैं, किंतु गलत कहकर कुछ लोग एक प्रकार से वातावरण बनाने का प्रयास करते हैं। मेरे पास कोई शासकीय संपत्ति नहीं है, जिस पर मैंने कब्जा किया हो। बाप-दादाओं से भी यही सीख मिली कि जितना है, उसमें रहना सीखो। राज परिवार के थे, तो कोई कमी भी नहीं थी। भारत सरकार के समझौते के अनुरुप जमीने थी। अब यह प्रयास है कि केवल संपत्ति बेच-बेच कर काम न चलाए। कुछ लोगों को तकलीफ होती है कि हम स्वावलंबी नहीं बने। हम लोग नाम के लिए राजा-महाराजा के परिवार से हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कभी मजबूत नहीं रही। उन्होंने कहा, सारे दस्तावेज उपलब्ध है।
चंद्राकर बोले-टकराना जरूरी है
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट में आरोपों का वीडियो जारी किया है। उन्होंने मंत्री सिंहदेव के लिए लिखा है, उसूलों पे जहां आंच आए, टकराना जरूरी है… जो जिंदा हों तो फिर, जिंदा नजर आना जरूरी है..!! (महाराजा साहब… अब आ ही जाइये)

Related Articles

Back to top button