Uncategorized

रिलांयस Jio का रिचार्ज प्लान भी हुआ महंगा, 1 दिसंबर से लागू होंगी दरें, जानिए नए टैरिफ की कीमत

भारत के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस जियो ने रविवार को अपने प्रीपेड टैरिफ में अगले महीने से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। जबकि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पहले ऐसा ही किया था। टैरिफ बढ़ोतरी में JioPhone प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन और 19.6 प्रतिशत से 21.3 प्रतिशत के बीच शामिल हैं।
रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा “एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, जहां हर भारतीय एक सच्चे डिजिटल जीवन के साथ सशक्त है, Jio ने आज अपनी नई असीमित योजनाओं की घोषणा की। ये योजनाएँ उद्योग में सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करेंगी”
बयान में आगे कहा गया है, “विश्व स्तर पर सबसे कम कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने के Jio के वादे को कायम रखते हुए, Jio ग्राहक सबसे बड़े लाभार्थी बने रहेंगे”
Jio की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा 75 रुपए वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 20% बढ़कर 91 रुपए हो जाएगी। 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा।
डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 जीबी डेटा के लिए 51 के बजाए 61, 12 जीबी के लिए 101 के बजाए 121 रुपए और 50 जीबी के लिए 251 रुपए के बजाए 301 खर्च करने होंगे।
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते वित्तीय सुधार के लिए अपने प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button