भारत

राहत: सुनंदा पुष्कर मौत के मामले में शशि थरूर बरी, दिल्ली की अदालत ने सुनाया फैसला

पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी कर दिया है। आपको बता दें कि शशि थरूर को दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 A (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा अत्याचार) और धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोपी बनाया था।
READ MORE: दरिंदगी: ASI ने घर में खाना बनाने आई 15 साल की लड़की से किया दुष्कर्म, बताने पर जान से मारने की देता था धमकी, गिरफ्तार
फैसला पक्ष में आने के बाद थरूर ने न्यायाधीश को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पिछले साढ़े सात साल से एक पूर्ण यातना थी और अब उन्हें पूर्ण राहत मिली है। दलीलों के दौरान, जबकि पुलिस ने 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) सहित विभिन्न आरोप तय करने की मांग की तो थरूर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने अदालत को बताया कि एसआईटी द्वारा की गई जांच में राजनेता के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले जिनसे उन्हें सभी आरोपों से पूरी तरह से बरी कर दिया गया है।
READ MORE: पेगासस जासूसी मामला: Supreme Court में केंद्र सरकार ने कहा-हां, हम मॉनिटरिंग करते हैं, लेकिन सॉफ्टवेयर का नाम नहीं बता सकते
दरअसल इससे पहले बीते 27 जुलाई को भी सुनवाई हुई थी। लेकिन शशि थरूर की ओर से एक ताजा आवेदन देते हुए मामले में कुछ और कागजात पेश करने की इजाजत मांगने के चलते फैसले को 18 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। बिजनेस में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं सुनंदा पुष्कर का नाम चर्चा में तब आया जब 2010 में उनकी शादी कांग्रेस नेता शशि थरूर से हुई। शादी के बाद दोनों खुलकर मीडिया के सामने आते रहते थे।
READ MORE: सड़क हादसे रोकने परिवहन विभाग ने संभाला मोर्चा, इन 11 विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
बता दे कि सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में 17 जनवरी 2014 की रात को मृत पाई गई थीं। पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर के ऊपर मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम भी सामने आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button