रायपुर। सेवानिवृत आईएफएस एसएस बजाज को संविदा नियुक्ति मिल सकती है। वहीं प्रस्ताव के निरस्त होने पर वरिष्ठ एपीसीसीएफ जयसिंह मस्के पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं। वन विभाग द्वारा ये दोनों प्रस्ताव वन मंत्री मोहम्मद अकबर को भेजा गया था, जहां से अनुमोदन के बाद फाइल सीएम को भेजी गई है। बजाज पिछले 30 जून को राज्य लघु वनोपज संघ के एडिशनल एमडी के पद से सेवानिवृत हुए हैं। यह पद पीसीसीएफ स्तर का माना जाता है।
तो पदोन्नति के लिए इंतजार
आईएफएस बजाज को संविदा नियुक्ति मिलने पर पीसीसीएफ का पद रिक्त नहीं माना जाएगा। इसके चलते जयसिंह मस्के को सितंबर तक पीसीसीएफ एवं वनबल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने तक इंतजार करना पड़ेगा। उनकी विदाई के बाद पीसीसीएफ बनने का जयसिंह मस्के को मौका मिलेगा। इस पद पर महीने भर रहने के बाद वह भी विभाग से सेवानिवृत हो जाएंगे।
पीसीसीएफ के दो पद बढ़ाने का प्रस्ताव
वन विभाग में पीसीसीएफ वर्किंग प्लान और अनुसंधान संचालक का दो पद बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है। दोनों ही पदों को फिर से पीसीसीएफ का पद घोषित करने और इसकी अवधि 2 वर्ष करने का प्रस्ताव है। कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिलने के बाद पद बढ़ाए जा सकते हैं।
Back to top button