छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

राइस मिलरों पर गिरी गाज, रायपुर कलेक्टर ने 11 राइस मिलों को किया ब्लैक लिस्टेड, जानिए पूरा मामला

रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर जिले के 11 राइस मिलरों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। ब्लैक लिस्टेड राइस मिलें अब मिलिंग कार्य नहीं कर पाएंगी।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : पुलिस से आँख मिचोली! चोरी का आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार, 12 घंटे पहले हुआ था गिरफ्तार

सभी राइस मिल को शासन के आदेश के तहत अपने उत्पादन क्षमता का 50 फीसदी धान की कस्टम मिलिंग किया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर रायपुर ने अनेक बैठकों में राइस मिलर्स को शासन के आदेश के पालन करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद राइस मिलर्स निजी धान के मिलिंग और फ्री सेल को प्राथमिकता दे रहे थे।

READ MORE: गुप्तचर टेक : Flipkart SALE 2021 आज से शुरू, सस्ते में बिक रही हैं Mi 10T, Phone 12 समेत ये स्मार्टफोन

इस प्रकार की कार्रवाई से नाराज कलेक्टर रायपुर ने पिछले सप्ताह जिले के 100 अरवा और 14 उसना मिलर्स को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब का समय दिया था। अवधि 25 मई 2021 को खत्म होने पर कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने खाद्य विभाग के द्वारा समीक्षा के आधार पर 11 राइस मिलों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

READ MORE: कोरोना वैक्सीन की वेस्टेज पर CM बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘केंद्र की स्थिति ये है कि दायां हाथ क्या कर रहा है, बाएं को पता नहीं’

इन राईस मिलरों को किया गया हैं ब्लैक लिस्टेड
जिले की सत्यनारायण नत्थूलाल, तिल्दा, मुनका राइस मिल तिल्दा, पंजवानी राइस मिल तिल्दा, संजय ग्रेन धरसींवा, दशमेश इंडस्ट्रीज खरोरा, बाला जी ग्रेन अभनपुर, एनबीए फूड्स तिल्दा, महक राइस इंडस्ट्रीज नयापारा, हरिओम इंडस्ट्रीज नयापारा, निर्मला राइस टेक अभनपुर और गुरुनानक राइस मिल खरोरा को फरवरी 2022 तक के लिए मिलिंग कार्य से वंचित कर दिया गया है।

READ MORE:  Crime: पत्नी ने SEX करने से किया इनकार तो पति ने गोली मारकर ली जान, बच्चों फेंका को नहर में, जाँच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button