छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक : अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, अबतक औसतन 624 मिमी बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में जुलाई में हुई अच्छी बारिश के बाद अब अगस्त के पहले सप्ताह में छत्‍तीसगढ़ में मानसून सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसके चलते बारिश भी थम सी गई है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। विभाग का कहना है कि कम से कम सप्ताह भर तो कम बारिश कम ही होगी। फिलहाल अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आ रही है, इसके प्रभाव से ही बादल छा रहे है और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने बताया कि मानसून अब कमजोर चरण में आ चुका है। मानसून के एक्टिव फेज के अब वीक फेज की उम्मीद है। अगले कम से कम एक सप्ताह तो प्रायद्विपीय और मध्यभारत में कम बारिश के आसार है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून अब तक सामान्य रहा है। छह अगस्त तक देश में तीन फीसद ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 23 फीसद कम बारिश हुई है।

 

प्रदेश में औसतन 624 मिमी बारिश, कोटा 1142 मिमी का

छत्तीसगढ़ में मानसून 23 जून को पहुंचा और शुरुआती कम वर्षा के बाद पिछले एक महीने में अच्छी बारिश हुई है। इस वजह से 45 दिन में प्रदेश में औसतन 623.9 मिमी पानी बरस चुका है। यह पूरे मानसून सीजन में होने वाली 1142 मिमी बारिश का 55 फीसदी है, यानी करीब डेढ़ महीने की बारिश में ही कोटे का आधे से ज्यादा पानी बरस चुका है और अभी दो माह का मानसून बचा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मानसूनी गतिविधियां लगातार इसी तरह रहीं तो इस बार सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है।

 

प्रदेश में 30 सितंबर तक बरसने वाले पानी को मानसून सीजन की बारिश माना जाता है। अभी इसमें 52 दिन शेष हैं और अगर इस दौरान 518.4 मिमी बारिश होती है तो मानसून का कोटा पूरा हो जाएगा। हर दिन 9.6 मिमी की औसत से बारिश होती है, तो राज्य में जरूरत का पानी मिल जाएगा। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से अब तक मानसून अच्छा रहा है। 7 अगस्त तक हुई बारिश इस दिन तक की औसत से महज 6 फीसदी कम रह गई है। 623.9 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है, जबकि इस दौरान की औसत बारिश 660.8 मिमी है।

Related Articles

Back to top button