खेल

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया हैl उन्होंने महज 28 गेंदों में अर्धशतक लगाकर पूर्व कप्तान कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के दौरान 30 गेंदों में अर्धशतक बनाकर यह कारनामा किया था।
वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे छोटी गेंद पर अर्धशतक बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक के नाम हैl पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे मिस्बाह ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा थाl हालांकि ऋषभ पंत की बात करें तो वह सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद भी क्रीज पर टिक नहीं पाएl वह 50 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे।

बता दें कि इस सीरीज में पंत ने 3 पारियों में 61.67 की औसत से 185 रन बनाए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ यह उनका दूसरा अर्धशतक है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.14 रहा। उन्होंने अपनी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।
ऋषभ पंत सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं। हालांकि इस मैच में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शांत रहे। कप्तान विराट कोहली महज 16 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। जयविक्रम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया था। टेस्ट में यह 35वां मौका है जब कोहली एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए हैं। खास बात यह है कि कई सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोहली का औसत घटकर 50 पर आ गया है।

Related Articles

Back to top button