छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

सड़क हादसे में जिंदा जल गया परिवार, जानिए कार में किस वजह से लगती है आग और क्या हैं बचाव के उपाय… 

ROAD ACCIDENT:
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार को सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में बैठा व्यापारी और उसका परिवार जिंदा जल गया। तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। इस वजह से यह हादसा हुआ। फिर कार में भयंकर आग लग गई। इस सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत उनकी 3 बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि हादसे के शिकार हुए सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
इस सड़क दुर्घटना से हम सभी को यह सीख लेनी चाहिए कि हमेशा कार धीमी गति में ही चलानी चाहिए। आइये जानते हैं कि आखिर कार में आग लगने की वजह क्या होती है और इससे बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए-
READ MORE: छत्तीसगढ़ में खेतों से फ्यूल निकालने की तैयारी, CM बघेल ने कहा – गन्ना और मक्का से एथेनॉल बनाने के लिए लगाए जा रहे प्लांट 
जानिए कार में किस वजह से लगती है आग-
1. कई लोग कार खरीदने के बाद कार स्टीरियो, सिक्योरिटी सिस्टम, हेड लैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एसेसरीज बाहरी दुकानों से खरीदकर फिट करा लेते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि अप्रशिक्षित मेकैनिक फिटिंग करने के दौरान कई तारों को या तो खुला छोड़ देते हैं या फिर तारों को सही तरीके से नहीं जोड़ते। इस वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट हो जाती है।
2. कई बार देखा जाता है कि गाड़ी खरीदने के बाद कंपनी द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विसिंग जब खत्म हो जाती है तो लोग अपनी कार को बाहरी मेकैनिक से सर्विस कराते हैं। ऐसे में कई बार अप्रिशिक्षित मैकेनिक लापरवाही कर देते हैं।
3.आजकल हर कार निर्माता कंपनी फिटेड सीएनजी/एलपीजी किट की सुविधा नहीं देता। इसलिए लोग अनधिकृत डीलरों से सीएनजी/एलपीजी किट फिट करवा लेते हैं। इस वजह से कई बार सिलिंडर में लिकेज की प्रॉब्लम आ जाती है।
READ MORE: Champa Self-Help Group: कांसाबेल की चंपा स्व-सहायता समूह ने रच दिया इतिहास, सब्जी उत्पादन से की लाखों की कमाई
कैसे करें बचाव: 
1. कार के इंजन का खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है। सही समय पर ऑयल फिल्टर, इंजन कूलेंट और इंजन ऑयल को बदलना जरूरी है।
2. कार में बेमतलब के इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाने से परहेज करें। यह आपके कार की बैट्री पर एक्स्ट्रा लोड डालते हैं।
3. CNG/LPG किट को हमेशा की अधिकृत सेंटर से ही लें और फिट कराएं।
4. कार में जरूरत से ज्यादा मोडिफिकेशन कराने से बचें।
कार में अवश्य रखें ये जरूरी सामान
1. हथौड़ी: हथौड़ी आपको जरूरत के समय में कार के शीशे को तोड़ने में मदद करेगा।
2. कैंची: यदि सीट बेल्ट लॉक हो जाता है तो कैंची की सहायता से आप उसे काट सकते हैं।
3. अग्निशामक: आग लगने पर छोटा सा अग्निशामक आपकी सहायता कर सकता है। इससे आप आग पर काबू पा सकते हैं। यदि आपकी कार में आग लग जाती है तो आप उसे कभी भी पानी से बुझाने का प्रयास ना करें। इससे शॉर्ट सर्किट की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button