सड़क दुर्घटना: नर्सिंग छात्राओं से भरी हुई भीषण हादसे का शिकार, कई छात्राएं हुई घायल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां नर्सिंग छात्राओं से भरी एक बस सड़क के किनारे हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 15 से 20 छात्राएं घायल हो गई हैं। इस घटना में घायल हुई सभी छात्राओं को जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। A bus full of nursing students accident
हादसे का शिकार हुई इस बस में लगभग 25 से 30 छात्राएं बैठी हुई थीं, जो कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट शिफ्ट पूरी कर खमार गांव नर्सिंग हॉस्टल के लिए वापस लौट रहीं थीं। यह मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।
BIG BREAKING:देश को इसी महीने मिलेगा नया CDS ! नए IB और RAW चीफ की भी नियुक्ति करेगी मोदी सरकार
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जगदलपुर-ओडिशा मुख्यमार्ग पर स्थित एक ढाबा के पास घटित हुआ है। बताया गया कि उल्टी दिशा से मुर्गियों से भरी एक पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी। जहां टर्निंग पॉइंट था वहां पर पिकअप को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इस वजह से बस सड़क किनारे खेत में जा पलटी। इससे चालक सहित बस में जितनी छात्राएं शामिल थी वे घायल हुई हैं।
जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली नगरनार थाना के जवान मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए महारानी अस्पताल भिजवाया। यहाँ सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों की हालत अभी ठीक हैं। उनके हाथ, पैर, सिर में चोट आई हैं। जिनका उपचार चल रहा है।