छत्तीसगढ़ में बारिश बनी आफत : कई गांव का सड़क संपर्क टूटा, इस जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रूककर बारिश हो रही है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभा के अनुसार अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा लगातार बारिश होने से जानजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से लगातार बारिश का प्रभाव थोड़ा कम होना शुरू होगा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 60 घंटे से लगातार वर्षा हो रही है। आने वाले दिनों में भी यहां भारी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए जिले में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 4 और 5 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है।
रायपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण टिकरापारा थाना की बाउंड्री वाल ढह गई, जिसकी चपेट में आने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के वक्त घटनास्थल पर किसी व्यक्ति के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
संपर्क टूटा
बेमेतरा जिले में पिछले 48 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं कुछ सड़कों पर पानी ऊपर आ गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियां हो रही है। भारी बारिश के चलते जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी अब सरकारी दफ्तर में भी भर गया है। हाफ नदी, सुरही नदी ,फोक नदी और शिवनाथ नदी उफान पर है। वहीं शिवनाथ नदी से लगे गांव में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बारिश की वजह से मजगांव, लालपुर, सुड़तला गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए ये चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बाद 6 जिलों में हालात ऐसे हैं, जहां औसत बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है। सरगुजा के हालात भी पहले से सुधरे हैं और आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।