रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है। खास ही क्यों, यह दिन ऐतिहासिक भी होने वाला है। दरअसल, छत्तीसगढ़ को आज 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाएं मिलने जा रही हैं।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को इस परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी इस आयोजन में शामिल हुई हैं। बता दें कि रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह सुबह 10.30 बजे से हो चुका है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि समारोह में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा, उनमें पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं, एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।
इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत प्रदेश के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद और विधायक शामिल हुए हैं।
ये हैं सड़क परियोजनाएं जिनका होगा शिलान्यास
एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रुपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।
एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास, तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी 351.19 करोड़ रुपए से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।
भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर तहत एनएच-130 में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रुपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क।
एनएच-130 में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रुपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क।
एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रुपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना।
एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रुपए से 49 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।
Back to top button