खेल

Rohit Sharma Six injured Little Girl: रोहित शर्मा के छक्के से लगी छोटी बच्ची को चोट, जोर से लगी गेंद, आनन-फानन में पहुंचे डॉक्टर, देखें Video

Rohit Sharma Six injured Little Girl: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार को लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला गया। भारतीय पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट से छोटी बच्ची घायल (Rohit Sharma Six injured Little Girl) हो गई थी। बाद में रोहित शर्मा ने चोट पर चिंता जताते हुए बच्चे की स्थिति जानी। वहीं, इस घटना के दौरान मैच को 5 मिनट के लिए रोक दिया गया।

दरअसल, भारतीय पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे। इंग्लैंड के लिए डेविड विली गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। वहीं विली ने तीसरी गेंद की शॉट पिच फेंकी, जिसे रोहित ने स्क्वेयर लेग बाउंड्री की ओर खींच लिया।

गेंद रोहित के बल्ले से गोली की तरह निकली और स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची को जा लगी। हालांकि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। चोट लगने के तुरंत बाद, इंग्लैंड ने लड़की के पास अपनी मेडिकल टीम भेजी।

बच्चे के चोटिल होते ही इंग्लैंड की टीम ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को स्टैंड पर देखने के लिए मेडिकल टीम भेजी। बच्चे के ठीक होने की खबर के बाद खेल फिर से शुरू किया गया। मैच के बाद रोहित को बच्चे की स्थिति का पता चला।

बता दें कि, इस वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में सबसे ज्यादा 76 (नाबाद) रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 131 था। शर्मा का वनडे में यह 45वां अर्धशतक है। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना एक भी विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button