खेल

T20 World Cup: भारत नहीं UAE में होगा T20 विश्व कप, BCCI ने किया ऐलान

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चल रही आशंकाओं पर विराम लग गया है। BCCI ने फैसला किया है कि वह इसका आयोजन UAE में करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि हम 2021 भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात(UAE) स्थानांतरित कर रहे हैं। इस मामले में आज BCCI की तरफ से ICC को जानकारी दी जाएगी। BCCI सचिव के मुताबिक, UAE में होने वाली टी-20 विश्व कप का शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तय करेगी।
READ MORE: जानिए क्या हैं सारकेगुड़ा कांड? एक बार फिर सिलगेर में जुट रहे हैं हजारों की संख्या में ग्रामीण
बता दें टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए BCCI ने इसे UAE में करने का फैसला लिया। इससे पहले कोरोना की वजह से 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया था।

READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका संग खेत में था प्रेमी, जिसने देखा उसको उतारा मौत के घाट, 10 साल बाद ऐसे खुला राज…
आईपीएल-14 के दूसरे चरण के मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक UAE में होने है। माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के ठीक दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। वैसे, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला ICC को लेना है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इसका पूरा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
READ MORE: शराब बना काल: वैक्सीनेशन के बाद भी युवक ने पी जमकर शराब, तड़प-तड़पकर हुई मौत
गांगुली ने भी की पुष्टि
BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने कहा है कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा।

READ MORE: छत्तीसगढ़: ऑनलाइन गेम के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने मां के अकाउंट से उड़ा दिए 3.22 लाख रुपए
गौरतलब है कि भारत को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए BCCI को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर 28 जून तक अपना फैसला ICC को बताना था। ICC ने BCCI के आग्रह पर भारत में टी20 वर्ल्ड के आयोजन को लेकर सोचने के लिए करीब एक महीने का वक्त दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button