मनोरंजन

Akshay Kumar new movie: अक्षय के कैरियर का आया रफ फेस,बैक टू बैक दो बड़ी फिल्में हुई बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

Akshay kumar New Movie: अक्षय कुमार की फिल्मों का ग्राफ इन दिनों डाउनफॉल हो रहा है।साल 2020 से इसकी शुरुआत हुई थी अब खिलाड़ी कुमार की फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना तो दूर 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या आप खिलाड़ी कुमार का स्टारडम खतरे में है?

Mumbai:एक वक्त था जब साल में अक्षय कुमार की आती और बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती। लॉकडाउन के बाद आई फिल्म सूर्यवंशी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन इसके बाद अक्षय की बैक टू बैक दो बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गई है,मानो उनका करियर ग्राफ भी यू टर्न ले रहा हो।

एक वक्त था जब अक्षय की फिल्में 100 करोड़ क्लब में यूं ही एंट्री ले लेती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है ।पहले बच्चन पांडे फिर सम्राट पृथ्वीराज बैक टू बैक अक्षय को दो फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। खिलाड़ी कुमार की देन हुई इन दोनों ढेर हुई इन दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ तो दूर की बात 50 करोड़ भी कमाना मुश्किल हो गया।सम्राट पृथ्वीराज की बात करें तो इस फिल्म ने 6 दिन में ही दम तोड़ दिया है और खींच तीर कर 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ है ।वही बच्चन पांडे की लाइफ टाइम कमाई 49.98 करोड़ कहा जा रहा है,यह स्दोनों फिल्में कमर्शियल तौर पर फ्लॉप रही है।

READ MORE:त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जनपद सदस्य , पंच और सरपंच पद के लिए अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, 13 जून तक अभ्यर्थी ले सकेंगे नाम वापस…

अक्षय की फिल्म का यह डाउनफॉल 2020 में शुरू हुआ ओटीटी पर रिलीज हुई लक्ष्मी बम और बेल बॉटम को भी दर्शकों ने ज्यादा प्यार नहीं दिया था। फिर 2021 में आई फिल्म सूर्यवंशी ने जरूर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया लेकिन इसके बाद 2022 में आई दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही।साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ी कुमार का करियर ग्राफ रफ फेस से गुजर रहा है,आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस साल उनकी 6 और फिल्म रिलीज होने वाली है।

अक्षय की कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज

इनमें रक्षा बंधन, राम सेतु, मिशन सिंडरेला, OMG 2 – Oh My God!, सेल्फी, साउथ मूवी Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक लिस्ट में है।बिजनेस टुडे से बातचीत मे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं- हिट और फ्लॉप से हर एक्टर को गुजरना पड़ता है। हम देख रहे हैं कैसे राधे श्याम जैसी बड़ी बजट फिल्म की कमाई पर द कश्मीर फाइल्स ने ग्रहण लगाया। भूल भुलैया 2 की सुपर सक्सेस सरप्राइजिंग रही, ये इशारा है कैसे ऑडियंस का टेस्ट बदल रहा है। सम्राट पृथ्वीराज का म्यूजिक कमजोर था और ये कहना सही होगा कि अक्षय कुमार को बड़ी हिट की जरूरत है या ताबड़तोड़ कलेक्शन की।

वैसे इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है ।बड़े एक्टर्स और बजट वाली फिल्में भी फ्लॉप हो रही है जिसमें बच्चन पांडे,जोरदार जयेश,सम्राट पृथ्वीराज,धाकड़ और राधेश्याम जैसी फिल्में शामिल है।

Related Articles

Back to top button