छत्तीसगढ़
22 लाख किसानों के खातों में गए 15 सौ करोड़ रुपये, CM बघेल ने जारी की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 22 लाख किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) का अंतरण उनके बैंक खातों में किया।
Read More: नक्सलियों के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, अजित डोभाल आएंगे बस्तर!
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के करीब 72 हजार पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई तक गोबर खरीदी के एवज में 7 करोड़ 17 लाख रूपए तथा गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3.6 करोड़ रूपए की राशि ऑनलाइन अंतरित की।
Read More: पंजाबः इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों एवं ग्रामीणों को अब तक कुल 88 करोड़ 15 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
Read More: Facebook का दावा, 40 हजार से ज्यादा यूजर्स का डेटा चाहती थी केंद्र सरकार