1983 वर्ल्ड कप के हीरो रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे। शर्मा को मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद दिल का दौरा पड़ा और सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे। यशपाल शर्मा का क्रिकेटर करियर बहुत ही शानदार रहा था।
READ MORE: IMA की चेतावनी: कोरोना की तीसरी लहर है करीब, कहा- भीड़ पर सरकार लगाए रोक
यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन बनाए। उनका हाईएस्ट 140 रहा और औसत 33.45 रन था। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42 मैचों में 28.48 के औसत से 883 रन बनाए। यशपाल शर्मा साल 2003 से 2006 तक भारतीय टीम के सिलेक्टर रहे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए थोड़ा अजीब वक्त था। उन्होंने तब टीम के कोच ग्रेग चैपल के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी और सौरभ गांगुली का समर्थन किया था। साल 2008 में वह दोबारा सिलेक्टर बने।
READ MORE: NEET UG 2021: आ गई नीट 2021 की डेट, आज से कर सकेंगे आवेदन, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की। इसमें शर्मा की अहम भूमिका थी। जब वह क्रीज पर उतरे तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन था जो जल्द ही पांच विकेट पर 141 रन हो गया। शर्मा ने 120 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। उन्होंने अच्छे शॉट तो लगाए ही साथ ही विकेट के बीच अच्छी दौड़ भी लगाई।
READ MORE: बड़ी खबर: लोकसभा में नया नेता चुनेगी कांग्रेस पार्टी, 14 को सोनिया गांधी करेंगी फैसला, चौधरी की जगह ले सकते हैं ये नेता
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक 40 रन हों या फिर इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में खेली गई 61 रन की पारी। भारत ने अंत में वर्ल्ड कप अपने नाम किया। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर कपिल देव, कीर्ति आजाद, सबा करीम समेत खेल जगत की हस्तियों ने दुख जताया है।
Saddened by the passing away of ace cricketer & 1983 World Cup winning member Sh Yashpal Sharma.
He had an illustrious career & was India’s second-highest run getter at the 1983 World Cup. He was also an umpire and national selector. His contribution won’t be forgotten.
ॐ शांति pic.twitter.com/fhra6UcngV
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 13, 2021
So sorry to hear about #YashpalSharma Paaji ‘s passing away, one of the heroes of our 1983 WC win. Heartfelt condolences. Om Shanti. pic.twitter.com/Toh3wLHNAw
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 13, 2021
Shocked and deeply pained by the demise of Yashpal Sharma ji. Have fond memories of watching him bat during the 1983 World Cup. His contribution to Indian cricket shall always be remembered.
My sincere condolences to the entire Sharma family. pic.twitter.com/WBQ6ng2x8I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 13, 2021
Very sad news of the untimely demise of Yashpal Sharma paaji. May his soul rest in peace. My condolences to his family and loved ones 🙏🏻 #YashpalSharma
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 13, 2021