छत्तीसगढ़

सहारा कंपनी पर लगे गंभीर आरोप, स्कीम अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं लौटा रहे रकम, मामला दर्ज

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में सहारा नाम की कंपनी है जो निवेशकों से पैसे जमा कराती है और नियत अवधि के बाद ब्याज समेत निवेशकों को वापस लौटाती है। अब सहारा कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि सहारा ने अलग-अलग स्कीम पर हजारों निवेशकों से रकम जमा करवा लिए थे। किंतु अब स्कीम की अवधि पूरी हो चुकी है तब भी उनकी रकम उन्हें वापस नहीं लौटाई जा रही है।
अभिकर्ताओं ने कंपनी की इस हरकत के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपी से भी मामले की शिकायत की। दावा किया जा रहा है कि कंपनी में करोड़ों रुपए की राशि अटकी हुई है।
READ MORE: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! जिले में रोजगार मेला का आयोजन, 445 पदों पर होगी भर्ती, जानिए….. 
जिन भी निवेशकों ने अपनी रकम वापसी की मांग की है, उन्हें अलग-अलग तारीख दे दी गई। लेकिन अब तक उन्हें रकम वापस नहीं मिल पाई है। उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। जब निवेशक कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें दोबारा रकम किसी अन्य स्कीम में जमा करा दी जा रही है। अब सहारा के डायरेक्टर्स के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
READ MORE: राजधानी में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार की चपेट में आई स्कूटी और बाइक, युवती की मौत, पांच लोग गंभीर

Related Articles

Back to top button